मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 3, 2025 6:31 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, नजफगढ़ और पालम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, नजफगढ़ और पालम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया। उन्होंने पालम में एक अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण की मांग पर विचार का आश्वासन भी दिया। श्री नड्डा ने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों और चिकित्सा स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत दोनों परिसरों में एक पौधा भी लगाया। 

 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और नजफगढ़, उजवा और पालम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र सरकार के अधीन बनाए रखने को मंजूरी दी। उन्होंने कौशल विकास पर बल देते हुए एकीकृत प्राथमिक, माध्यमिक, आयुष और प्रशिक्षण सेवाओं के लिए एक मॉडल के रूप में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र की भूमिका का उल्लेख किया और संस्थान की स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में केंद्र सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया।

 

    इस अवसर पर, दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रहें।