स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री नड्डा ने कहा कि ये योजनाएं अपने इच्छित उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 34.7 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं और इन पहलों के तहत लगभग 7.35 करोड़ अस्पताल में प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई है जिसकी राशि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। श्री नड्डा ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि इन दूरदर्शी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे जरूरतमंद और कमजोर वर्गों तक पहुंचे।
Site Admin | जुलाई 12, 2024 9:14 अपराह्न | नड्डा स्वास्थ्य
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा की
