केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने टीबी रोगियों और उनके संपर्क में आने वाले परिजनों को अधिक पोषण उपलब्ध कराने के लिए कई पहल की घोषणा की है। देश से क्षय रोग के उन्मूलन पर बल देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि नि-क्षय पोषण योजना के तहत, सभी टीबी रोगियों के लिए उपचार के दौरान मासिक पोषण सहायता 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 18.5 से कम बीएमआई वाले सभी क्षय रोगियों को पूरक पोषण देने का भी निर्णय लिया है।
श्री नड्डा ने कहा कि सरकार ने रोगियों के परिवार के सदस्यों को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नि-क्षय मित्र पहल का दायरा बढ़ाने का भी फैसला किया है। नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत अब 3 हजार रुपये से 6 हजार रुपये तक की पोषण सहायता मिलेगी। इससे प्रतिवर्ष 25 लाख क्षय रोगियों को लाभ होगा और पूरक पोषण योजना से लगभग 12 लाख कम वजन वाले रोगी लाभान्वित होंगे। पूरक पोषण योजना पर अतिरिक्त 1,040 करोड रुपये खर्च होंगे। इसका 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकारें वहन करेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नि-क्षय पोषण योजना के तहत अब तक एक करोड 13 लाख लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 3,202 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।