मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 23, 2025 6:38 अपराह्न

printer

सरकार के संकल्प ‘सबका साथ-सबका विकास’ का प्रमुख स्तंभ है ‘सबके लिए स्वास्थ्य’ : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘सबके लिए स्वास्थ्य’ उनकी सरकार के संकल्प- ‘सबका साथ, सबका विकास’ का एक प्रमुख स्तंभ है। प्रधानमंत्री ने आज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान की आधारशिला रखते हुए कहा कि इस संस्‍थान में गरीब कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज मिलेगा।

 

    कैंसर के इलाज से संबंधित सरकार के प्रयासों का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में कैंसर कैंसर का मुकाबला करने के लिए कई घोषणाएं की गई है। उन्‍होंने कहा कि कैंसर की दवाईयां सस्‍ती की जाएंगी और अगले तीन वर्ष में प्रत्‍येक जिले में एक कैंसर डे केयर सेंटर खोला जाएगा। उन्‍होंने जिला अस्‍पतालों में कैंसर क्‍लीनिक खोलने की घोषणा भी की।

 

    सनातन धर्म पर कुछ राजनीतिक दलों के बयानों की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नेताओं का एक गुट है जो धर्म का मजाक बनाता है। ये नेता हमारे त्‍योहारों और परंपरा का अपमान करते हैं। ये लोग सदियों से किसी न किसी रूप में हिन्‍दू आस्‍था से घृणा करते रहे हैं। ये हमारी आस्‍था, संस्‍कृति और मंदिरों पर हमला करते रहे हैं। विदेशी शक्तियां भी इन लोगों का सहयोग करती है।

 

    श्री मोदी ने कहा कि हमारे सन्‍तों ने हमें आयुर्वेद और योग का विज्ञान दिया है जिसे आज पूरी दुनिया में स्‍वीकार किया जा रहा है।

 

    शाम को श्री मोदी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्‍य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

 

    मध्य प्रदेश, बिहार और असम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश पहुंचे। वे भोपाल में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 का भी उद्घाटन करेंगे।

 

    कल प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। वह बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुवाहाटी जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला