मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 8:45 अपराह्न

printer

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जेपी नड्डा ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ बैठक की

 

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्‍ली में न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्‍होंने प्रसव और प्रसवपूर्व देखरेख, संस्‍थागत प्रसव और वृद्धों के स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में देश की प्रगति पर जोर दिया। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया की भारत में विश्‍व स्‍तरीय चिकित्‍सा सुविधाओं और किफायती उपचार की उपलब्‍धता के कारण भारत चिकित्‍सा पर्यटन का एक मुख्‍य केन्‍द्र बन गया है। श्री नड्डा ने यह भी प्रस्‍ताव किया कि भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों को न्‍यूजीलैंड भेजा जाना चाहिए ताकि चिकित्‍सा क्षेत्र से संबंधित जानकारी का अदान-प्रदान हो सके और दोनों देशों के बीच सहयोग को बढावा मिले। इससे दोनों ही देश लाभान्वित होंगे। बातचीत के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी विचारों के साथ-साथ भाजपा अध्‍यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के संघटनात्‍मक ढांचे, सदस्‍यता अभियान, रणनीति और जनकल्‍याण के क्षेत्र में उसके योगदान का भी उल्‍लेख किया।