हरियाणा पुलिस की अपराध शाखा ने फर्जी कंपनी बनाकर अवैध तरीके से विदेशों में काला धन भेजने के संगठित अपराध का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पांच अन्य के खिलाफ सबूतों के साथ अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इन लोगों ने विदेशी कंपनियों के खाते में अवैध तरीके से सात सौ करोड रुपए भेजे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों में से तीन दिल्ली के और अन्य देहरादून, झज्जर, सोनीपत तथा फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
इन लोगों से बडी संख्या में कंपनियों के फर्जी दस्तावेज, 26 मोबाइल फोन, लैपटॉप और कंपनियों की मोहर आदि बरामद किये गए हैं। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला पहले से ही दर्ज है।