मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2025 8:34 पूर्वाह्न | #HaryanaPolice #SpecialInvestigationTeam  #AlFalahUniversity

printer

हरियाणा पुलिस ने किया अल फलाह विश्‍वविद्यालय की गतिविधियों की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन

फरीदाबाद पुलिस ने अल फलाह विश्‍वविद्यालय की गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। लाल किले के पास हुए विस्‍फोट मामले में विश्‍वविद्यालय से जुडे कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया है। विशेष जांच दल में दो सहायक पुलिस आयुक्‍त, एक निरीक्षक और दो उप-निरीक्षक शाामिल हैं, जो विश्‍वविद्यालय की गतिविधियों पर एक विस्‍तृत रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्‍त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने विशेष जांच दल को निर्देश दिया है कि वह जांच करें कि विश्‍वविद्यालय आतंकवाद का केन्‍द्र कैसे बन गया है। विशेष जांच दल सदस्यों को आतंकी मॉड्यूल की फंडिंग और विस्फोटकों के स्रोत के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया है। आतंकी मॉड्यूल में आस-पास के गांवों के लोगों की भूमिका पर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।