हरियाणा पुलिस ने आज रोहतक जिले के कालानौर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 29 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। कालानौर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार ये बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी वैध दस्तावेज़ या पहचान पत्र के भारत में रह रहे थे और पूछे जाने पर कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके।