गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के फरीदाबाद में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के मुख्यमंत्री, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक भाग लेंगे। यह परिषद केंद्र और राज्यों के बीच सहयोगात्मक संवाद के लिए मंच प्रदान करती है। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक में राज्य सरकारों के बीच समन्वय, पानी के बंटवारे से जुडे मुद्दों और विकास कार्यों के बारे में चर्चा होने की संभावना है। राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत गठित, क्षेत्रीय परिषदें राज्यों से जुड़े मामलों के समाधान के लिए सलाहकार निकायों के रूप में कार्य करती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका परामर्श की प्रकृति से कार्रवाई मंच के रूप में बदल गई है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रीय परिषदें सदस्यों के बीच उच्च स्तरीय विचार-विमर्श का अवसर उपलब्ध कराती हैं। ये मैत्री और सदभावना के वातावरण में मुश्किल और जटिल मुद्दों के समाधान के उपयोगी मंच के रूप में कार्य करती हैं। चर्चा के माध्यम से क्षेत्रीय परिषदें महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर राज्यों के बीच समन्वित दृष्टिकोण विकसित करने में सहायता करती हैं।