हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों तथा युवाओं का मनोबल बढ़ाने में वरदान साबित होगा। आज हरियाणा राजभवन में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम सुनने के बाद श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समय-समय पर विद्यार्थियों और युवाओं का साहस तथा मनोबल बढ़ाते रहते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम युवाओं को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाएगा तथा वे परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उधर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, आज पंचकूला के शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण देखा।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने विद्यालय में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बाद में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए और उनसे घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी तरह बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। प्रसारण के बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें तनाव से बचने के कई मंत्र मिल गए हैं, जो परीक्षा के दिनों में उनके काम आएंगे।
अंबाला छावनी के केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के बाद विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा है।
हरियाणा के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कहा कि हर वर्ष परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से उनका तनाव कम होता है और उन्हें आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सहायता मिलती है।