हरियाणा सरकार ने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया है।
राज्य सरकार ने हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन को 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने को मंजूरी दी। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप ए और बी परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए आधार प्रमाणीकरण सेवाओं को भी मंजूरी दी गई।