अक्टूबर 18, 2024 10:00 अपराह्न

printer

हरियाणा सरकार राज्‍य में किडनी की बीमारी से पीडि़त रोगियों के लिए नि:शुल्‍क डायलिसिस सेवा की घोषणा की

हरियाणा सरकार राज्‍य में किडनी की बीमारी से पीडि़त रोगियों को निशुल्‍क डायलिसिस सेवा उपलब्‍ध करायेगी। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह ने नव गठित मंत्रिमंडल की आज पहली बैठक की अध्‍यक्षता करने के बाद यह घोषणा की।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गरीबों का कल्‍याण सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने शपथ ग्रहण करने से पहले 24 हजार नौकरी उपलब्‍ध कराने का वादा पूरा किया है। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति के आरक्षण के संबंध में उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्णय को लागू करने का फैसला किया है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की फसल का प्रत्‍येक दाना न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि अभी तक धान और बाजरे की 55 प्रतिशत खरीद हो चुकी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला