मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 1:58 अपराह्न

printer

हरियाणा डीजीपी ओ.पी. सिंह ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पंचकूला स्थित पुलिस लाइन स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने शहीदों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी कोई पुलिसकर्मी अपने प्राणों की आहुति देता है, तो परिवार पर कठिनाइयों का पहाड़ टूट पड़ता है। एक ही क्षण में उनके जीवन की दिशा बदल जाती है उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में, शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहना हमारा परम कर्तव्य है। ओ.पी. सिंह ने यह भी कहा कि जो लोग हिंसा को प्रगति का साधन मानते हैं, वे सभ्यता के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस उन योद्धाओं का अति सम्मान करती है जो युद्ध के मैदान में डटे रहते हुए प्राणों की आहुति देते हैं। ये सच्चे धरतीपुत्र अपनी वीरता और बलिदान से व्यवस्था को जीवित रखते हैं।