जून 27, 2024 8:24 अपराह्न | ElectricVehicles | Gurugram | Haryana | NayabSingh

printer

हरियाणा सीएम नायब सिंह ने गुरुग्राम में घर से कूड़ा उठाने के लिए 50 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज गुरुग्राम में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 50 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इनके साथ, गुरुग्राम में ऐसे वाहनों की संख्या अब 500 से अधिक हो गई है।  सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए कचरा संग्रहण के लिए अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन कैरी बैग मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत एक कपड़े के बैग वेंडिंग मशीन का भी उद्घाटन किया।