हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी को जहरीला बनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए श्री सैनी ने श्री केजरीवाल के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनके आरोप निराधार हैं।
उन्होंने श्री केजरीवाल पर आरोप लगाया कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा यमुना नदी की सफाई के अपने वादे को पूरा न करने के बाद वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने श्री केजरीवाल से अपने बयान के लिए हरियाणा और दिल्ली के लोगों से माफी मांगने को भी कहा।