हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कनाडा में मंदिर पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार वहां की स्थिति पर नजदीक से नजर रख रही है।
मुख्यमंत्री ने पंचकुला में आज एक पुस्तक मेले का उद्घाटन करने के अवसर पर एक प्रश्न के जवाब में यह टिप्पणी की। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में उवर्रक की कोई कमी नहीं है और किसानों को घबराना नहीं चाहिए।