हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। वे आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के कार्यालयों में नियमित महिला सरकारी कर्मचारियों को प्रति वर्ष 20 की जगह अब 25 छुट्टियां मिलेंगी। इसी प्रकार, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत महिला कर्मचारियों को मिल रही वार्षिक 10 छुट्टियों के अलावा, अब प्रति माह एक अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी।
उन्होंने घोषणा की कि राज्य की महिलाओं को डेयरी इकाइयां स्थापित करने के लिए एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा, श्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में 44 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया और चरखी दादरी में बाल भवन की आधारशिला भी रखी। उन्होंने घरेलू हिंसा शिकायत पंजीकरण एवं निगरानी के लिए पोर्टल, आपकी बेटी-हमारी बेटी के लिए एमआईएस पोर्टल तथा एसएनपी मांग एवं आपूर्ति पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रदेश भर से आई महिलाओं को उनकी उपलब्धियों और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। ये सम्मान विभिन्न श्रेणियों में दिए गए। करनाल की श्रीमती शांता रंगा को श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार, हिसार की बाला वर्मा तथा जींद की रेखा रानी धीमान को इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हांसी की मीनू देवी को कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार तथा अंबाला की कमलेश अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। बराड़ा की दसवीं कक्षा की छात्रा हिमानी सभरवाल को भी सम्मानित किया गया।
हिमानी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पिछले 9 वर्षों से लोगों में स्वच्छता और मलेरिया तथा डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं।