मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 8:41 अपराह्न | हरियाणा-मुख्‍यमंत्री

printer

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 3,400 करोड़ रुपये की 600 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

 

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लगभग 3 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत की 600 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं में सड़कें, जलघर, स्वास्थ्य संस्थाएँ, स्कूल, कॉलेज, बिजलीघर, नहर, नाले और पुल इत्यादि शामिल हैं।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीजीटी-पंजाबी के एक सौ चार तथा ग्रुप-डी के 3 हजार 878 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना- विस्तार पोर्टल भी लॉन्‍च किया। इस योजना के माध्यम से उन गरीब लोगों को गांव के अंदर एक सौ गज के भूखंड और महाग्राम के अंदर 50 गज के भूखंड दिए जाएंगे, जिनके पास जमीन नहीं है।