हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड से पानी वितरण के संबंध में दिए गए बयान को चौंकाने वाला और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पिछले सप्ताह केवल 4000 क्यूसेक्स पानी प्राप्त हुआ है, जो इसकी कुल मांग का लगभग 60 प्रतिशत है।
श्री सैनी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि मई में बांध से जारी किया गया पानी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के लिए पीने के उपयोग के लिए है। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में थी, तब उसने दिल्ली के पानी के हिस्से पर कोई आपत्ति नहीं उठाई। हालांकि, अब जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव हार गई है तो पंजाब के मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देकर दिल्ली के लोगों को सजा दे रहे हैं।
श्री सैनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि बारिश के मौसम के दौरान वर्षा के पानी को संग्रहीत करने के लिए जून से पहले जलाशयों को खाली करना आवश्यक होता है। अगर समय पर जलाशय को खाली नहीं किया गया तो अधिक पानी पाकिस्तान की ओर बह जाएगा जो कि न तो पंजाब के हित में है और न ही देश के।