मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2024 7:40 अपराह्न | Uttarakhand Chief Minister

printer

हरियाणा विधानसभा चुनावः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जींद के सफीदों विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित हर क्षेत्र में ईमानदारी और मजबूती से काम हुआ है। श्री धामी ने आज जींद के सफीदों विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।

 

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 40 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं। प्रदेश के प्रथम हवाई अड्डे के निर्माण पर भी कार्य जारी है और 9 नए चिकित्सा महाविद्यालय भी बनाए गए हैं। श्री धामी ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया गया है।

 

    श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। परिवारवाद के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस की आलोचना की।

 

    श्री धामी ने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है की सत्ता में आने पर धारा 370 को फिर से लागू करेगें। उन्होंने कहा कि लोग ऐसा नहीं होने देंगे। श्री धामी ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।