सितम्बर 13, 2024 9:46 अपराह्न | Haryana Enrollment

printer

हरियाणा विधानसभा चुनावः 5 अक्टूबर एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन-पत्रों की जाँच सम्पन्न

हरियाणा में पांच अक्टूबर एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया है कि सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक हजार 747 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

 

इनमें से एक हजार 561 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि सबसे अधिक 31 उम्मीदवार भिवानी विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 9 उम्मीदवार नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में हैं।

     वर्ष 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक हजार 351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जबकि 2019 के चुनाव में यह संख्या एक हजार एक सौ उनहत्‍तर थी।