हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस के 29 हज़ार से अधिक पुलिस कर्मी तथा अर्ध सैनिक बलों की 225 कंपनियां तैनात की जाएंगी ।
उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बलों की 70 कंपनियों को प्रदेश के अलग-2 क्षेत्रों में पहले ही तैनात किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सभी 20 हजार 629 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
इसके अलावा, 3460 संवेदनशील तथा 138 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद रहेंगे।