भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम में वह भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं। आईसीसी की इस टीम में सात देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हैं। हाल ही में हुए महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार पारियों में 150 रन बनाए।
वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को इस सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान चुना गया है।