नेपाल में आज ‘तीज’ का त्यौहार जिसे ‘हरितालिका’ के नाम से भी जाना जाता है, मनाया जाा रहा है। इस दिन महिलाएं सुखी पारिवारिक जीवन, दीर्घायु और अपने जीवनसाथी के समृद्ध जीवन की कामना करते हुए बिना पानी और भोजन के व्रत रखती हैं।
नेपाल में यह एक अनूठा त्यौहार है जब विवाहित बेटियाँ तीज पर अपने मायके लौटती हैं, जो पारिवारिक संबंधों को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। तीज बहन-भाई के रिश्ते का भी उत्सव है क्योंकि बहनें अपने मायके में इकट्ठा होती हैं और खुशी से नाचती-गाती हैं।
इस अवसर पर काठमांडू के बालाजीउ में पशुपतिनाथ मंदिर और बैसतारा मंदिर सहित शिव मंदिरों में महिलाएं पूजा अर्चना कर रही हैं। आज पशुपतिनाथ मंदिर में केवल महिला भक्तों को पूजा करने के लिए प्रवेश की अनुमति है। इस अवसर पर नेपाल सरकार ने महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।