पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हार्दिक सिंह को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष गगन नारंग, पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम. एम. सोमाया और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट की चयन समिति ने नामांकन को अंतिम रूप दिया।
योगासन प्रतिभागी आरती पाल सहित 24 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
राइफल निशानेबाज मेहुली घोष, जिम्नास्ट प्रणति नायक तथा भारत की शीर्ष क्रम की महिला बैडमिंटन जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं।
खेल रत्न युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला सर्वोच्च खेल सम्मान है। नामांकित खिलाड़ियों को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करते है।