लद्दाख में हर घर तिरंगा अभियान सरकारी मॉडल मिडिल स्कूल बायथांग में मनाया गया। इस अवसर पर, छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जो देश के नायकों और तिरंगे के प्रति उनके सम्मान का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति भी दी गई।