हरियाणा में ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान रविवार से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के प्रत्येक दिन का नेतृत्व एक अलग विभाग करेगा। इस पहल में राज्य सरकार के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त को ‘अमृत सरोवर‘ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और पौधे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान को मिशन मोड में शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत 16 अगस्त को 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे।