मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 11:18 पूर्वाह्न

printer

हापुड़: उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो’ का लोकार्पण

हापुड़ के बाबूगढ़ में राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र पर स्थापित किए गए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो’ का कल प्रदेश सरकार के उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने जनपद में संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र और चेक वितरित किए। लोकार्पण के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो की स्थापना से जनपद के किसानों को अच्छी गुणवत्ता के रोग रहित बीज आसानी से मिल सकेंगे। ऐसे में इस सेंटर में किसानों की फसल की गुणवत्ता और पैदावार बेहतर होगी, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा।