मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 6:54 अपराह्न

printer

एक एजेंट के झांँसे में आई महिला, हमीदा बानो 22 साल बाद पाकिस्तान से स्‍वदेश लौटी

एक एजेंट के झांसे में आई महिला, हमीदा बानो आज 22 साल बाद स्‍वदेश लौटी हैं। स्‍वदेश लौटने पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने उनकी अगवानी की। आवश्‍यक कार्रवाई पूरी करने के बाद आव्रजन और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने हमीदा को अटारी जिले के तहसीलदार को सौंपा, जिसके बाद इलाज के लिए उन्‍हें अमृतसर के गुरुनानक देव अस्‍पताल में ले जाया गया।

 

    हमीदा ने बताया कि इससे पहले वह मुंबई में रहती थी, जहां से एक एजेंट ने उन्‍हें में दुबई में नौकरी का झांसा देकर पाकिस्‍तान के सिन्‍ध प्रान्‍त के हैदराबाद भेज दिया।

 

    हमीदा ने कहा कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि वह वापस भारत लौट पाएंगी लेकिन एक पहले ही भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वे स्‍वदेश वापसी करेंगी।