इस्रायल-हमास युद्धविराम योजना के पहले चरण के अन्तर्गत गजा से जीवित इस्रायली बंधकों की पहली रिहाई शुरू हो गई है। हमास ने आज सात इस्रायली बंधकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया। हमास ने कहा है कि इस्रायल द्वारा बंदी बनाए गए 1900 से अधिक फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित बंधकों को रिहा किया जाएगा। रेड क्रॉस इन जीवित बंधकों को इस्रायली सेना को सौंपेगा।
यह शांति योजना के तहत बंधकों की रिहाई के तीन चरणों में से यह पहला चरण है। एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी के अनुसार, अमरीकी सेना की देखरेख में लगभग 200 सैनिकों का एक बहुराष्ट्रीय बल युद्धविराम की निगरानी करेगा। इस बीच, अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज इस्रायल के तेल अवीव पहुंच गए हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति भवन के अनुसार, ट्रम्प इ्स्रायली बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और इ्स्रायली संसद को संबोधित करेंगे। ट्रम्प गजा पर शर्म अल-शेख शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दोपहर में मिस्र के लिए रवाना होंगे। इस सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित 20 से अधिक देशों के नेता भी भाग लेंगे।