इस्राइली सेना ने कहा है कि आज दक्षिणी लेबनान में उसके ड्रोन हमले में लेबनान में हमास के संचालन विभाग के प्रमुख मोहम्मद शाहीन मारे गये हैं। सेना ने शाहीन पर लेबनानी क्षेत्र से आतंकी हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया है।
यह हमला युद्धविराम समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान से इस्राइली सेना की पूरी तरह वापसी की समय सीमा की पूर्व संध्या पर हुआ। युद्धविराम के बाद भी इस्राइल के दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हवाई हमले जारी हैं। इस्राइल का कहना है कि वह सिर्फ सैन्य स्थलों को निशाना बना रहा है।
इस्राइल और लेबनान ने एक-दूसरे पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है।