हमास ने कल इस्राइल के दो नागरिकों के शवों को रेडक्रॉस को सौंपा, जिन्हें दो साल से गज़ा में बंधक बनाकर रखा गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, रेडक्रॉस ने इन शवों को इस्राइल की सेना और शिन बेट सुरक्षा एजेंटों को सौंप दिया। शवों को तेल अवीव स्थित राष्ट्रीय फोरेंसिक मेडिसिन केंद्र ले जाया जाएगा। इस्राइल के अधिकारियों ने कहा है कि देश के बंधकों को वापस लाने का प्रयास जारी रहेगा।
इस्राइल का अनुमान है कि गज़ा में 28 बंधकों के शव रखे गए हैं। हमास ने अब तक 15 शव लौटाए हैं।