जुलाई 8, 2025 7:17 अपराह्न

printer

हज समिति ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू

हज समिति ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हज यात्री आधिकारिक हज पोर्टल या हज सुविधा मोबाइल ऐप के माध्‍यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि, ऑनलाइन आवेदन विंडो 31 जुलाई तक खुली रहेगी। आवेदक के पास आवेदन की अंतिम तिथि या उससे पहले जारी किया गया भारतीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, और वह कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए।

 

समिति ने आवेदकों को यह भी सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर ध्यान से विचार करें। मृत्यु या गंभीर चिकित्सा स्थिति को छोड़कर आवेदन रद्द करने पर जुर्माना लगेगा और वित्तीय नुकसान हो सकता है। इस अवसर पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने आवेदकों से अनुरोध किया कि वे पंजीकरण निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार अपना पंजीकरण पूरा करें।

 

सुश्री जहां ने कहा कि अगर लोगों को इस संबंध में किसी भी तरह की दिक्‍कत हो तो वे राजधानी के तुर्कमान गेट स्थित दिल्‍ली हज कमेटी के कार्यालय में आ सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि समिति हज यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला