फ़रवरी 22, 2025 12:44 अपराह्न

printer

ब्रिटिश-भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले हादी मतार को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने हत्या की कोशिश और हमले का दोषी पाया

ब्रिटिश-भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले हादी मतार को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने हत्या की कोशिश और हमले का दोषी पाया है। मतार ने अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान रुश्दी पर हमला किया था। हमले में रुश्दी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हमले में मंच पर मौजूद साक्षात्कार-कर्ता हेनरी रीस भी घायल हो गये थे।

 

    अदालत 23 अप्रैल को मतार को सजा सुनाएगी। मतार को 30 वर्ष से अधिक कैद की सजा हो सकती है।