गुवाहाटी में बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियो ने आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। लड़कियो के वर्ग में तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा और रक्षिता श्रीआर तथा लड़कों के वर्ग में रौनक चौहान, सूर्याक्ष रावत, लालथाजुआला हमार और ज्ञान दत्तू टीटी अगले दौर में पहुँच गए हैं।
तन्वी ने पोलैंड की विक्टोरिया कालेत्का को हराया जबकि उन्नति ने हांगकांग की लियू होई अन्ना को मात दी। रक्षिता ने कनाडा की लुसी यांग को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
रौनक ने श्रीलंका के थिसाथ रूपाथुंगा को हराया, सूर्याक्ष ने तुर्किये के यिगितकन एरोल को मात दी जबकि लालथाजुआला ने अमेरिका के रायलन टैन को हराया। ज्ञान दत्तू ने ब्राज़ील के जोआकिम मेंडोंका को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भव्या छाबड़ा और विशाखा टोप्पो तथा सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी भी अगले दौर में पहुँच गए हैं।