मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2025 8:57 पूर्वाह्न

printer

गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीधर और अमलान बोरगोहेन ने भारतीय ओपन रिले प्रतियोगिता में 4×100 मीटर रिले दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

शीर्ष धावक गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीधर और अमलान बोरगोहेन की टीम ने कल चंड़ीगढ़ में दूसरे भारतीय ओपन रिले प्रतियोगिता में पुरुषों की 4×100 मीटर रिले दौड़ में पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। टीम ने 38.69 सेकंड का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 38.89 सेकंड का पिछला रिकॉर्ड दिल्ली में 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में बना था।