मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 12, 2024 12:40 अपराह्न | Gujarat | Horticulture

printer

गुजरात:  राज्य सरकार ने किसानों को बागवानी में उन्नत प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए चार नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया 

गुजरात में राज्य सरकार ने किसानों को बागवानी में उन्नत प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्य में चार नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। कुल 40 करोड़ रुपये की लागत से चार नए केंद्र अमरेली, दाहोद, बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में स्थापित किए जाएंगे।

 
 
 
राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि बागवानी उत्पादों की मांग को पूरा करने के लिए  फसलों और बागवानी में आधुनिक तरीकों को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्रों पर किसानों के लिए बागवानी के नए आधुनिक तरीकों पर प्रशिक्षण और प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इस निर्णय से राज्य में उद्यानिकी विभाग कुल 17 उत्कृष्टता केन्द्र संचालित करेगा। श्री पटेल ने कहा कि सब्जी, फल और मसाला फसल की आधुनिक नर्सरी तथा एकीकृत पैक हाउस और भंडारण प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।