मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2025 7:36 अपराह्न

printer

चिकित्सा-विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रूप में उभरकर इतिहास रचने की राह पर है गुजरातः प्रतापराव जाधव

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि गुजरात चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रूप में उभरकर इतिहास रचने की राह पर है। आज गांधीनगर में आयोजित होम्योपैथी सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर उन्‍होंने वैकल्पिक चिकित्सा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘रोग मुक्त भारत अभियान’ में होम्योपैथी उपचारों को एकीकृत किया जाना चाहिए।

 

    आयुष मंत्री ने कहा कि केंद्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद् ने 368 दवाओं पर फार्माकोग्नॉसी अध्ययन किए हैं और 151 औषधीय पौधों पर अध्ययन पूरा कर लिया है।

 

    इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में राज्य की प्रगति का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि 48 होम्योपैथी कॉलेजों के साथ, गुजरात इस क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।