गुजरात सरकार ने आज गांधीनगर में नई कुटीर और ग्रामीण उद्योग नीति का अनावरण किया। इसका लक्ष्य आगामी पांच वर्षों में इस क्षेत्र में 12 लाख से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित करना है। नीति का शुभारंभ करते हुए राज्य के कुटीर उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि नई नीति राज्य में ऋण सुविधा, बाजार पहुंच, कौशल एवं बुनियादी ढांचे के विकास, आत्मनिर्भर कुटीर उद्योगों को विकसित करने तथा राज्य के पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा देने तथा संरक्षित करने पर केंद्रित है।
नई नीति के तहत श्री वाजपेयी बैंक योग्य योजना के तहत अधिकतम ऋण राशि 8 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है तथा सब्सिडी राशि एक लाख 25 हजार रुपये से बढ़ाकर तीन लाख 75 हजार रुपये कर दी गई है।