गुजरात के सूरत में आज चार मंजिला कपडा मार्केट में आग लग गई। अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस आग पर काबू करने पर लगे हुए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आठ सौ से ज्यादा दुकानें प्रभावित हुई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई गई है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि 24 घंटों के दौरान इस भवन में दूसरी बार आग लगने की घटना हुई है। कल सुबह बेसमेंट में आग लगने के कारण एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई थी।