मई 30, 2025 9:08 अपराह्न

printer

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बनासकांठा में कैच द रेन-2025 पहल के अंतर्गत कुआं पुनर्भरण अभियान की शुरुआत की

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज बनासकांठा में कैच द रेन-2025 पहल के अंतर्गत कुआं पुनर्भरण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल भी मौजूद थे। जल संकट से निपटने और भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से इस अभियान में पचास हजार पुनर्भरण कुओं का निर्माण किया जाएगा, जिनमें से 25 हजार कुओं को बनास डेयरी द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बांध निर्माण की तुलना में वर्षा जल संचयन पर जोर दिया।