गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज गांधीनगर में गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात, सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक मांग-आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैयार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि समर्पित सेमीकंडक्टर नीति के कार्यान्वयन के साथ, गुजरात ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर से संबंधित अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की हैं।
सम्मेलन के आरंभ में आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये। तीन दिवसीय सम्मेलन में ढाई सौ से अधिक प्रदर्शकों के साथ विभिन्न देशों और भारत के एक हजार पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।