वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली में कल जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में यह निर्णय किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए।
श्रीमती सीतारामन ने कहा कि कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर कम करने का उद्देश्य इस रोग के उपचार में आने वाले खर्च को कम करना है। उन्होंने कहा कि नाश्ते की चुनिंदा सामग्री पर भी जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से स्थापित विश्वविद्यालयों और आयकर छूट प्राप्त विश्वविद्यालयों को शोध के लिए दी जाने वाली धनराशि पर जीएसटी से छूट दी गई है।
वित्त मंत्री ने बताया कि परिषद ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर की दर में कटौती पर विचार करने के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दर में कमी लाने पर मंत्रियों का समूह इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगा और नवंबर में होने वाली बैठक में दर में इस पर फैसला किया जाएगा।
जीएसटी परिषद की बैठक में क्षतिपूर्ति उपकर पर मंत्रियों का समूह बनाने पर भी सहमति हुई। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने और रियल एस्टेट पर मंत्रियों के समूह ने स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर एक रिपोर्ट भी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि छह महीने में ऑनलाइन गेमिंग से राजस्व 412 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 909 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
जीएसटी परिषद की बैठक में कार की सीटों पर कर 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, रेलवे के लिए रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट, आरएमपीयू एयर कंडीशनिंग मशीनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। नागर विमानन महानिदेशालय से अनुमोदित उड़ान प्रशिक्षण संगठनों में संचालित उड़ान प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को जीएसटी से छूट दी गई है।