राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की विशेष टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के माध्यम से रेल यात्रियों के पिछले महीने गुम या चोरी हुए कुल 130 मोबाइल फोन का पता लगाया और बरामद किए गए फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए।
हैदराबाद में जीआरपी के अधिकारियों ने कहा कि गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए सभी रेलवे पुलिस जिलों में विशेष टीमें गठित की गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ये फोन फुटबोर्ड या खिडकी के किनारों पर बैठे यात्रियों से या तो चोरी हुए या गुम हुए या फिर चोरों ने उनसे छीन लिए थे।
जीआरपी अधिकारियों ने यात्रियों से अपने सामान को लेकर सजग रहने का आग्रह किया है। अगर किसी रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री का मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो उन्हें www.ceir.gov.in पर लॉगिन करके तत्काल सीईआईआर पोर्टल में आईएमईआई नंबरों के साथ मोबाइल फोन को ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके अलावा मोबाइल गंवाने वाले यात्रियों को आईएमईआई ब्लॉक करवाने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करना चाहिए।