जनवरी 17, 2026 4:41 अपराह्न | exhibition | Group Captain Shubhansh

printer

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने वर्चुअल रियलिटी थियेटर और पैनल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला ने आज नई दिल्‍ली में वर्चुअल रियलिटी थियेटर और पृथ्वी से कक्षा तक: अंतरिक्ष की एक साथ खोज शीर्षक की पैनल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री शुक्‍ला ने अंतरिक्ष में जीवन और कार्य, अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण तथा कक्षीय मिशनों की चुनौतियों की अंतरदृष्टि प्रदान करते हुए एक्सिओम-4 मिशन में भागीदारी करने के अपने अनुभव साझा किए। विभिन्‍न स्‍कूलों के लगभग चार सौ विद्यार्थियों के साथ बातचीत में श्री शुक्‍ला ने उन्‍हें अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि युवा मस्तिष्‍क भविष्‍य के अंतरिक्ष अन्‍वेषण को आकार देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस विचार-विमर्श का उद्देश्‍य मानव अंतरिक्ष यान, अंतर्राष्‍ट्रीय मिशन और वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग में भारत की भूमिका का उल्‍लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित करना है। पैनल प्रदर्शनी आज से आम लोगों के लिए खुली है।