मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 7:05 पूर्वाह्न

printer

ग्रैंड मास्‍टर्स क्‍लासिकल टूर्नामेंटः चेन्‍नई में शतंरज खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने ईरान के अमीन तबातबाई को हराया

शतंरज में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने कल चेन्‍नई ग्रैंड मास्‍टर्स क्‍लासिकल टूर्नामेंट में मास्‍टर्स श्रेणी के चौथे दौर में ईरान के अमीन तबातबाई को हरा दिया। इस जीत ने अर्जुन को तीन दशमलव पांच अंकों के साथ बढत दिलाई। आज पांचवें दौर में उनका सामना ईरान के परहम माघसूदलू से होगा।

 

    मास्टर्स के अन्य मुकाबलों में, विदित गुजराती और अरविंद चिदंबरम का अपने उच्च श्रेणी के प्रतिद्वंद्वियों मैक्सिम वेचियर-लाग्रेव और लेवोन एरोनियन से मैच बराबरी पर समाप्‍त हुआ।

 

    चैलेंजर्स सेक्शन में, प्रणव वेंकटेश ने वैशाली रमेशबाबू को हराकर लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स का दूसरा संस्करण 11 नवंबर को समाप्त होगा, जिसमें कुल सात राउंड होंगे।