सतना जिले के महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह आज परम्परागत गरिमा, उल्हास और उत्साह के वातावरण में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और दीक्षांत समारोह के अध्यक्ष,राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने 26 छात्रों को शोध उपाधि, 32 को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पदक और एक विद्यार्थी को नानाजी मेडल प्रदान किया। समारोह के मुख्य अतिथि और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार थे। विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर भरत मिश्रा सहित कई छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 8:24 अपराह्न
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सतना के 12वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की
