मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज छिंदवाड़ा जिले में ग्राम छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करेंगे और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय छिन्दवाड़ा द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर आज विशेष जागरूकता कार्यक्रम सुक्लुढाना छिन्दवाड़ा परिसर में दोपहर में आयोजित किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आगरमालवा जिले के नलखेड़ा, सुसनेर, बड़ौद व सोयतकलां के स्वास्थ्य केन्द्रों में ग्रामीण स्थानीय निकाय (ग्राम पंचायत) के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे डिग्निटी कार्ड प्रदान किए गए। डिंडोरी में कल समस्त जनपद पंचायतों और दोनों नगर परिषदो में विभिन्न स्वच्छता सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिले के विभिन्न ग्रामों, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों में स्वच्छता रैली, चौपाल, चित्रकला, स्वच्छता की शपथ जैसी अन्य गतिविधियां आयोजित की गई।