मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 5, 2025 5:11 अपराह्न

printer

राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह कल देहरादून में करदाता केंद्र का करेंगे उद्घाटन

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह कल देहरादून में करदाता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र लोगों को महत्वपूर्ण कर संबंधी जानकारी और अपडेट करने का काम करेगा, जिससे उन्हें अपनी कर संबंधी जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक रहने में मदद मिलेगी।
 
इस केन्द्र पर लोग कर संबंधी चिंताओं या मुद्दों का समाधान करने की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसका उद्देश्य कर साक्षरता को बढ़ावा देना और कर योजना और अनुपालन पर मूल्यवान मार्गदर्शन करना है।
 
करदाता केंद्रों में सूचनात्मक ब्रोशर की भौतिक प्रतियों के साथ ब्रोशर स्टैंड की व्यवस्था की गई है, ताकि केंद्र में आने वाले करदाताओं को शिक्षित और प्रबुद्ध करने के प्राथमिक उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके।