मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 1:56 अपराह्न | Covid | Lok Sabha

printer

लोकसभा में सरकार का जवाब- मुफ्त आपूर्ति के लिए कोविड टीकों की खरीद पर लगभग 36 हजार 398 करोड़ रुपये का कुल खर्च किया 

सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त आपूर्ति के लिए कोविड टीकों की खरीद पर लगभग 36 हजार 398 करोड़ रुपये का कुल खर्च किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह बात कही। श्री जाधव ने कहा कि देश भर में अब तक दौ सौ बीस करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत 99 देशों और दो संयुक्त राष्ट्र संगठनों को कोविड-19 टीकों की तीन हजार बारह लाख से अधिक खुराक भेजी हैं।